Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्वविद्यालय के तीन विभागों को मिलेंगे नए भवन, कुलपति ने किया भूमिपूजन

विश्वविद्यालय के तीन विभागों को मिलेंगे नए भवन, कुलपति ने किया भूमिपूजन 

सागर, 20 अक्टूबर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फ़ाईन आर्ट्स एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान   विभाग के नवीन एकीकृत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। यह भवन नैनोटेक्नोलॉजी भवन के समीप बनेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भूमिपूजन कर भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि नए भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय को और अधिक विस्तार मिलेगा और विद्यार्थियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। इस अवसर पर कुलसचिव संतोष सौहगौरा, अधिष्ठाता डॉ. ललित मोहन, विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. सीपीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता सर्वेश तिवारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में बनकर उपयोग के लिए तैयार होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive