Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुभाग्योदय मामले के खारिज केस को री-स्टोरेशन कराने की तैयारी, अधिवक्ता बदला◾कलेक्टर ने नजूल अधिकारी समेत तीन को शो-कॉज नोटिस

सुभाग्योदय मामले के खारिज केस को री-स्टोरेशन कराने की तैयारी, अधिवक्ता बदला

◾कलेक्टर ने नजूल अधिकारी समेत तीन को शो-कॉज नोटिस



सागर 12 अक्टूबर 2022
बहुचर्चित सुभाग्योदय जमीन मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा न्यायालय में पुनः कार्रवाई ( री - स्टोरेशन) करने के आदेश किए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले में हुई प्रशासनिक चूक के मद्देनजर प्रभारी नजूल अधिकारी सुश्री मिश्रा, आरआई श्री के.के. श्रीवास्तव और महेंद्र कुमार नापित को शोकॉज नोटिस दिए हैं।

 इस मामले में उन्होंने जिला लोक अभियोजक एवं इस मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता से भी प्रकरण की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जिसके बाद अधिवक्ता से केस के समस्त दस्तावेज वापस लेते हुए जिला लोक अभियोजक श्री एम.डी. अवस्थी को सौंप दिए गए। अब इस प्रकरण में शासन की तरफ से एड. श्री अवस्थी पैरवी करेंगे। दूसरी ओर शासन की ओर से अधिवक्ता श्री अवस्थी ने बताया कि इस मामले में री-स्टोरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में गवाह उपस्थित न होने के कारण मामले को खारिज कर दिया गया था।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive