श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन 

सागर। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज सागर द्वारा भगवानगंज स्थित पाटीदार समाजवाड़ी भवन में विगत ५८ वर्षो से निरंतर परंपरागत नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


शारदीय नवरात्र में माँ आधशक्ति के नौ रूपों की (नौरता) की उपासना हमारी गुजराती परंपरा में सदियों से चली आ रही है। मिट्टी का गरबा (छिद्रो वाला घट) में दीपक जलाकर और गरबा को मध्य में स्थापित करके गोलाकार सर्कल में गरबा नृत्य करते हुए माँ जगदम्बा की भक्तिमय आराधना की जाती है यही हमारी प्राचीनतम गरबा परंपरा एवम उनका विशेष महत्व है।

आज गरबा गुजरात राज्य से निकलकर देश के कोने कोने में प्रचलित हो गया है, बहुत सी जगहों पर गरबा का व्यवसायीकरण हो गया है पर हमारे यहाँ का गरबा आज भी हमारी सदियों पुरानी उसी परंपराओं को निभाता चला आ रहा है।हमारे नवरात्रि आयोजन में प्रथम दिन माताजी की घट स्थापना महा अष्टमी को हवनपूजन एवं दशहरा के दिन विधि विधान से देवी विसर्जन किया जाता है।

 समाज के छोटे छोटे बच्चो से लेकर युवा एवं बड़ी उम्र के पुरुष एवं महिलाएं उत्साह व भक्तिभाव से नौ दिन गरबा नृत्य से माँ अम्बे की उपासना करते है।
 इस नवरात्रि के भव्य गरबा आयोजन को देखने सागर शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पधार रहे है।आज नवरात्रि के सातवे दिन हमारे समाज की युवा विंग प्रगति युवा महिला मंडल द्वारा विशेष गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे अपने सागर शहर के विधायक श्री शैलेंद्रजी जैन ने खूब सराहा।
आज के इस गरबा आयोजन के अतिथि विशेष सागर शहर विधायक  शैलेंद् जैन ,सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठियाआदि रहे ।इस मौके पर इनका स्वागत किया गया।


-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें