श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन संपन्न◾मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पत्रकार सुमित अवस्थी आदि ने रखे विचार

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

◾मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पत्रकार सुमित अवस्थी आदि ने रखे विचार

सागर।  श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन महाकवि पद्माकर सभागार में पं. श्री गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी मध्य प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें  विशेष अतिथि के रुप में महंत डॉक्टर प्रज्ञा भारती ,पंडित श्री विनोद गोटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम  पं. श्री सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री संजय शर्मा जी,  श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर नगर निगम सागर,  पं श्री सुरेश आचार्य जी, पं, श्री सुरेश व्यास पूर्व कुलपति, पं, श्री विनोद तिवारी , पं. श्रीमती साधना स्थापक पूर्व विधायक , पं.श्री अनिल तिवारी  कुलपति विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर, पं, श्री त्रिलोकी नाथ जी कटारे, पं.श्री रमेश शर्मा  गु गुट्टू भैया पूर्व विधायक भोपाल,  एबीपी न्यूज के श्री सुमित अवस्थी  गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ |

जिसमें प्रदेश के लगभग 30 जिलों से परिजनों की उपस्थिति दर्ज हुई इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री  सुरेश पचौरी  ने समाज  समाज को संगठित रूप में देखकर एक नई ऊर्जा युवाओं में लाने की बात कही समाज का संगठित होना हर परिस्थिति अच्छा एवं मददगार है समाज सार्वजनिक आयोजनों से वैचारिक संपन्नता प्राप्त करती है।, श्री डॉ.सुरेश आचार्य जी ने विप्र समाज स्वरूप को समझने के लिए हमें इसकी साधना, धर्म -कर्म और बौद्ध निर्णय की  शैली के लिए को समझने की बात कही |  

पीडब्ल्यूडी मंत्री पं.श्री गोपाल भार्गव ने विप्र समाज को अन्य सभी समाज के पूरक के रूप में बताया जहां हम अन्य वर्ग के साथ अपने जीवन को जोड़कर जीना सीखते हैं तथा  एक दूसरे के सुख-दुख को बांटते हैं ,तथा संस्कारों का आदान प्रदान करते हैं उन्होंने सभी के साथ मिलजुल कर  एक अच्छे समाज के निर्माण की बात कही | 

श्री विनोद गोटिया  ने कहा कि  समाज की एकता आचरण से होती है, हमारा सद्भाव एवं वैचारिक निर्मलता हमें एक दूसरे से जोड़ती है हमें  सदैव समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए  । 


सामाजिक कुरीतियां को मिटाए : सुमित अवस्थी


इस अवसर पर जाने-माने पत्रकार और एबीपी न्यूज के पत्रकार श्री सुमित अवस्थी  ने इस विशाल समूह वृंद को देखकर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि आपसी परिचय एक एवं सामाजिक व्यवस्थाओं में हम एक दूसरे के सहायक बने | हमें   विकसित जीवन शैली को अपनाना चाहिए ताकि कुरीर्तियों से हटकर  समाज में निरंतर होने वाले परिवर्तन को हम स्वीकार कर समाज का विकास कर सके | 

कार्यक्रम की विशेष अतिथि महंत डॉ प्रज्ञा भारती  ने कहा कि वेदों में ब्राह्मण के 6 लक्षण एवं गुण बतलाए गए हैं उनका पालन करके ही हम ब्राह्मणत्व को प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन के अध्यक्ष पं .डॉ. श्री श्याम मनोहर सिरोठिया  ने कहा कि श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा के इस गरिमामय समारोह में देश की विभूतियों की उपस्थिति से  हमें संबल मिला है, एवं भविष्य के लिए हमारी सेवाओं का पथ शुभम हुआ है ।

इस अवसर पर हमारे श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा के अध्यक्ष पं.इंद्रजीत दुबे ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के सभी जिलों से पधारे सभी विप्र बंधुओं के लिए के लिए संगठन की शक्ति का संचार करने का कार्य करेगा जिससे हम इस तरह के आयोजन कर आपसी संबंधों को और बेहतर बनाएं तथा सामाजिक कठिनाइयां दूर करें  |सत्र 21- 22 में प्रवीण सूची प्राप्त बच्चों का 5100/ रुपए की नगद राशि देकर सम्मान किया गया | 

समाजसेवी पं.श्री केके दीक्षित जी ने डॉ.रीतेश दीक्षित की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों को साइकिल भेंट की । इस इस समारोह के आयोजन में हमारे विशेष सहयोगी पंडित राजेंद्र दुबे जी एड.( पूर्व मालगुजार) राजकुमार पचौरी पं. श्री राकेश दुबे सिदगुवा , आशीष दुबे, श्री दिनेश श्रीधर , श्री राम दुबे, जुगल किशोर उपाध्याय ,श्री सतीश तिवारी पुरुषोत्तम तिवारी ,महेश उदैनिया रहे जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो सका कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित श्री श्याम मनोहर सिरोठिया जी की रही। पं .श्री संतोष पचौरी  इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया । अंत में पंडित श्री राकेश दुबे जी सिदगुवा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें