सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन ’,मंत्री श्री राजपूत ने दिखाई हरी झंडी

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन ’,मंत्री श्री राजपूत ने दिखाई हरी झंडी


 सागर 31 अक्टूबर 2022। सागर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन आज प्रातः 7ः30 से गौर मूर्ति (तीन बत्ती ) में किया  गया। दौड़ (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिखाई।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रन फॉर यूनिटी तीन बत्ती से जामा मस्जिद , राधा तिराहा से होकर वापस तीन बत्ती पर सम्पन्न हुई ।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने तीन बत्ती पर भारत की एकता और अखण्डता के प्रतीक, भारत रत्न से सम्मानित ष्लौह पुरुषष् सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन  एवं पुष्पमाला अर्पित कर प्रणाम किया।  श्री राजपूत ने ष्रन फॉर यूनिटीष् मैराथन के तहत राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता के प्रति युवाओं एवं बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण कराई। जहां उनका भूतपूर्व सैनिकों एवं युवा पीढ़ी ने अभिवादन किया तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग भी लिया। जिसमे अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, जिला सैनिक कल्याण  अधिकारी श्री बीएस भदोरिया ,श्री बीनू राणा, जिलाधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, स्कूली छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक ,शिक्षक, अधिकारी - कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive