रजिस्ट्रियो सहित की सूची सहित सभी अवैध कॉलोनियों की जानकारी प्रस्तुत करें : आयुक्त नगर निगम
सागर। 18 अक्टूबर 2022। अवैध कॉलोनीयों के कारण अव्यवस्थित शहरीकरण से नागरिकों को होने वाली असुविधाओं व समस्याओं को रोकने के उद्देश्य के साथ सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में तहसीलदार श्री राहुल वर्मा सहित विभिन्न हल्कों के पटवारी व नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सागर शहर की प्रत्येक कॉलोनी का गहन निरीक्षण करें व वर्ष 2016 तक विकसित हुई कॉलोनीयों एवं 2016 के बाद विकसित हुई कॉलोनीयों की अलग-अलग सूची तैयार करें। ऐसे कॉलोनी विकासकर्ताओं द्वारा बिना कॉलोनाईजर का लायसेंस लिए, बिना भूमि के व्यपवर्तन, बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के, बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा निम्न आय वर्गों के लिए भू-खण्डों/भवनों का प्रावधान किए, बिना विकास अनुमति, बिना आश्रय शुल्क का भुगतान किए, बाह्य विकास यथा- रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय, विद्युत लाइन आदि की व्यवस्था किए बगैर, आंतरिक विकास यथा- भूमि का समतलीकरण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पुलियों का निर्माण, पार्क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ओवरहेड टैंक, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ठोस आपशिष्ट प्रबंधन आदि किए बिना कृषि भूमि को खण्ड-खण्ड प्लाट के रूप में विक्रय किया गया हो और मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के उपबंधों का पूर्णतः अनुपालन नहीं करती पाई जावें उन अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रीयों की सूची सहित सभी जानकारी प्रस्तुत करें। ताकि इस प्रकार के सभी अवैध कॉलोनीजारों पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।
दोषी पाए जाने वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए और यह आवश्यक है
जवाब देंहटाएं