अग्रवाल विकास सभा के चुनाव,आलोक अग्रवाल अध्यक्ष एवं मोहन अग्रवाल हुए सचिव निर्वाचित
सागर ।अग्रवाल विकास सभा की प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न हुए चुनाव में अग्रवाल समाज में काफी उत्साह देखने मिला। विकास सभा के सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रणाली से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए प्रबंध कार्यकारिणी को निर्वाचित किया। निर्वाचन प्रक्रिया में पुरुषो के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया |
निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सोनी ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा के चुनाव में निर्वाचन हेतु 85 प्रत्याशियो का एक बृहद बेलेट पेपर तैयार किया गया था ।जिसमे पांच सदस्यों को टिक लगाकर वोट करना थी, जिसमे अधिकतम वोट की वरीयता के आधार पर प्रथम सात निर्वाचित सदस्यों को प्रबंध कार्यकारणी के रूप मे क्रमशः श्री आलोक अग्रवाल को अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मोहन अग्रवाल को सचिव राजेन्द्र अग्रवाल को उपाध्यक्ष,श्री मनीष अग्रवाल को सहसचिव एवं कार्यकारणी सदस्य के रूप मे श्री रूपकिशोर अग्रवाल एवं श्री आशीष अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया |
निर्वाचन अधिकारी सतीश जोशी एवं डॉ जयंत दुबे ने अग्रवाल विकास सभा की निर्वाचन प्रकिया को आदर्श प्रणाली बताते हुए सभी समाजो एवं ट्रस्ट्रो को यही प्रकिया अपनाने की बात कही |
गजेन्द्र गुप्ता एवं संतोष बैरागी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित कार्य करने की बात कही |अग्रवाल विकास सभा द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया |
निर्वाचित अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मतदान अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रकिया मे भाग लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | सचिव मोहन अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ समाज जनो से चर्चा कर समाज के मांगलिक भवन निर्माण और परिचय समम्मेलन आयोजित करने की बात कही |
निर्वाचन कार्य मे शिव कुमार भीमसरिया, राकेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, गीतेश अग्रवाल गोलू,अंशुमान अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल एडवोकेट,रिन्कू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल शगुन, अभिषेक अग्रवाल,शरद पोद्दार गौरव अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल आदि ने सक्रिय योगदान दिया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें