Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

◾पेंशनर्स का विधिक प्रकोष्ठ गठित हुआ


सागर, 15 सितम्बर, स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनरों की बैठक सम्पन्न हुई ।एसोसिएशन की भविष्य की आवश्यकताओं के लिए विधिक परामर्श उप समिति गठित की गई जिसमें डॉ. नवनीत धगट, श्री अशोक रायकवार, और  अरविंद जैन,जे.पी.शर्मा का मनोनयन किया गया । नए पेंशनर सदस्यों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ए.के.पांडेय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अनेक बिंदुओं पर विमर्श हुआ ।  शासन द्वारा विगत माह पेंशनरों को पेंशन भुगतान में हुए विलम्ब की सर्वसम्मत निंदा कर संगठन द्वारा ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने  और ऐसी किसी स्थिति में तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । संगठन की 15 दिसम्बर को वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न होने के लिए आम सहमति हुई ।संगठन की नई स्मारिका और डायरेक्टरी तैयार करने पर सहमति हुई ।
छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को 38 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है । महंगाई राहत 34 प्रतिशत तत्काल दिए जाने की मांग की गई और इस भेदभाव का विरोध किया गया । छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारियों को मिलने वाली महंगाई भत्ते के बराबर महंगाई राहत दिए जाने की मांग की गई । वर्तमान विसंगति के विरुद्ध मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग और अन्य सक्षम न्यायालयों के समक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई । इस सम्बंध में पहले प्रधानमंत्री एवं अन्य सम्बन्धितों को अपने स्तर पर लेख कर किया जावे । बैठक में सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, ए. के.पाण्डेय, वाय. के.सिंघई, के.एल.कटारिया,अरविंद जैन,आर.एन. जोशी, रामलखन श्रीवास्तव,अनिल गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, आर.सी.चौरहा, डी. आर.दक्ष, राजकुमार भट्ट, महाराज सिंह राजपूत, आर.एस. खरे, के.एस. सिंह,अनिल गुप्ता,आर.एस. प्रजापति, राम प्रसाद यादव, विजय हुंका,रमेश ब्रह्मभट्ट, अरविंद बलैया, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, जे.पी.शर्मा, चैतन्य स्वरूप तिवारी, बी.डी. कोष्टी, सागर चंद साहू, महेंद्र प्रजापति, श्रीनंदन जैन, सी.एस. कोष्ठी, एस. के.जैन, हरि गोविन्द हरणे, अशोक रायकवार,पी.सी.जैन, सुश्री शमीम बानो, श्रीमती दीप्ति  सुभेदार, श्रीमती चमेली जैन,आदि  बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive