Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर महेन्द्र कुमार बाथम को मिला डॉ बी आर अम्बेडकर सम्मान

गौर विवि के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर  महेन्द्र कुमार बाथम को मिला डॉ बी आर अम्बेडकर  सम्मान


सागर। डॉ हरिसिंह गौर वि वि शारीरिक शिक्षा विभाग के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर श्री महेन्द्र कुमार बाथम को डॉ बी आर अम्बेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए वर्ष 2022 का डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।यह कार्यक्रम नई दिल्ली के लोधी एस्टेट मे स्थित इंडिया हेबिटेट सेंटर मे आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम मे लेफ्टिनेट जनरल श्री राजीव भल्ला, अर्जुन अवार्डी श्री दिनेश भारद्वाज पदम्श्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एव पूर्व सांसद श्री दुष्यन्त गौतम की मौजूदगी श्री महेन्द्र कुमार बाथम को पुरुष्कार प्रदान किया गया ।
ज्ञातव्य है कि श्री महेन्द्र  कुमार बाथम  वि वि के खेल विभाग को 19 साल  से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैँ ।
उनकी इस उयलब्धि पर माननीया  कुलपति महोदया प्रो नीलिमा गुप्ता, निदेशक शारीरिक  शिक्षा विभाग डॉ उतसव आनंद, कुलसचिव श्री संतोष सहगौरा, सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, विनय शुक्ला, अनवर खान एवं विश्व विद्यालय के  प्रशासनिक अधिकारियो , कर्मचारियों ने बधाई  दी ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive