Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने किया रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश

महापौर ने किया रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के  निर्देश


सागर। नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने मोतीनगर थाने के सामने से भूतेष्वर मंदिर होते हुये भाग्योगदय अस्पताल के सामने तक निर्माण सी.सी रोड का स्थल निरीक्षण कर इंजीनियरों को निर्देश दिये कि वे निर्माण कार्य की लगातार निगरानी करते रहे ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण और शीघ्रता से हो।
उन्होंने रोड के बीच कही-कही बनाये गये सीवर के चेम्बरों को रोड लेविल के अनुसार ना बनाये जाने पर कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें् ठीक कराने व आगे से काम करने समय संबंधित साइड इंजीनियर को साथ रखने के भी निर्देश दिये।


ज्ञातव्य हो कि लगभग डेढ़ किलो मीटर लम्बी व 7 मीटर चौडी इस रोड के निर्माण हो जाने से मोतीनगर तिगड्डा से भाग्योदय खुरई रोड तक पहुंचने में आसानी के साथ समय की बचत होगी तथा भगवानगंज रोड पर भी यातायात का दवाब कम होगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य  विनोद तिवारी, शैलेष केशरवानी, धर्मेन्द्र  गुड्डा खटीक, पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव के साथ अन्य् वार्डवासी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive