बिल एंड मेलिंडा गेट्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित हुए डॉ सुमित रावत
सागर 01 अक्टूबर 2022।
बीएमसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वायरोलॉजी के नोडल अधिकारी डॉ सुमित रावत को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाऊंडेशन की ओर से प्रोफेशनल डेवलपमेंट अवार्ड के लिए चयनित किया गया। यह अवार्ड मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट रिसर्च के लिए विश्व स्तर पर हर वर्ष प्रदान किया जाता है। डॉ. रावत मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में अवार्ड प्राप्त करेंगे। उन्हें आने-जाने की स्कॉलरशिप व 1000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी । पूर्व में भी डॉ. रावत की रिसर्च नेचर बा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है। जाने-माने मेडिकल चिकित्सक डॉक्टर बी डी चौरसिया की जयंती के अवसर पर बीएमसी में आयोजित कार्यक्रम में भी डॉक्टर रावत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर एस के पिप्पल, आई.एम.ए. प्रसिडेंट डॉक्टर मनीष, आईएमए सेक्रेटरी डॉक्टर मनोज साहू, एमटीए अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश जैन, डॉक्टर प्रवीण खरे, डॉक्टर तलहा साद, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर उमेश पटेल आदि सभी चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें