श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह 9 अक्तूबर को, ब्राह्मण समाज की अनेक हस्तियां होंगी शामिल

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का
 शताब्दी वर्ष समारोह 9 अक्तूबर को, ब्राह्मण समाज की अनेक हस्तियां होंगी शामिल


सागर. श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाने जा रहा है। मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में 9 अक्टूबर की सुबह 11 से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सनाढ्य सभा द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया, जिला अध्यक्ष व सभापति एड. इंद्रजीत दुबे, इंजी. राजेश मिश्रा ने बताया कि श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर की स्थापना वर्ष-1920 में हुई थी। वर्ष-2020 में सौ वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 का दौर होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब हम 9 अक्टूबर को शताब्दी वर्ष समारोह मनाने जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष दुबे ने बताया कि सनाढ्य ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम में पूरे प्रांत से ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया है। स्थापना के गौरवशाली 102 वर्ष पूर्ण होने पर समाजजनों में काफी उत्साह है। शताब्दी वर्ष समारोह का कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा। समाज के सभी प्रमुख लोगो को इसमें आमंत्रित किया गया। इनमे मंत्री गोपाल भार्गव,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी, साध्वी प्रज्ञा भारती , प्रताप भानू शर्मा, विधायक राजेश शुक्ला  सहित अनेक प्रमुख शामिल है।

102 वर्ष में एक भी पंचमीं की बैठक नहीं टली

एड. दुबे ने बताया कि श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा के 102 वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी ऐसा अवसर नहीं आया, जब हर 15 दिन में आयोजित होने वाली पाक्षिक या पंचमीं की बैठक आयोजित न हुई हो। बैठक में भले ही चार लोग जमा हुए हों, लेकिन बैठक का आयोजन होता रहा है। समरोह में ब्राह्मण समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रबुद्धजन समारोह में समाजजनों को मंच से संबोधित भी करेंगे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive