Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी

◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सांसद श्री राजबहादुर सिंह के ग्राम भड़राना स्थित निवास पहुंच कर उनके मझले भैया दिवंगत श्री जितेंद्र सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व श्री जितेंद्र सिंह जी के आकस्मिक निधन से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यधिक दुखित है, उनके श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे।


श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर सांसद राजबहादुर सिंह के मझले भाई जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह, "बबलू" (भड़राना-बंडा) का दिनांक 28.09.2022 को असमय निधन हो गया था।उनके पुण्य स्मरण में दिनांक 6.10.2022, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु सांसद कार्यालय, बंगाली काली तिराहा, गोपालगंज, सागर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com