सर्वे कार्य की गति धीमी, 5 कर संग्राहकों कारण बताओं नोटिस
सागर। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा नगर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् चल रहे सर्वेे कार्य की वार्डवार समीक्षा करते हुये, निर्देश दिये कि वार्ड को क्षेत्र में बॉटकर सर्वेदल सर्वे कार्य करें ताकि समस्त वार्डो में 10 दिन के भीतर सर्वे कार्य पूरा कर दूसरे चरण का सर्वे कार्य प्रारंभ करें।
वार्डवार किय जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान जिन वार्डो में अपेक्षाकृत प्रगति ना पाये जाने पर उस वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ योजनाबद्व तरीके से कार्य करें तथा प्रतिदिन किये गये कार्य की प्रतिदिन सायं को समीक्षा भी करें और अगर किसी कर्मचारी द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाये तो अवगत करायें ताकि संबधित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में 5 कर संग्राहकों द्वारा किया गया कार्य संतोषप्रद ना पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
आगामी सप्ताह में नगर के सभी 48 वार्डो में शिविर आयोजित किये जायेंगे इसके संबंध उन्होने संबंधित अधिकारियों से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये ताकि वार्ड के ऐेसे नागरिक जो केन्द्र व राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से अगर वंचित है तो उन्हें उसी वार्ड में ही लाभ दिया जा सकें।
जनसपंर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें