Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण हेतु 3.20 करोड़ की राशि मंजूर

शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण हेतु 3.20 करोड़ की राशि मंजूर

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर की शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है उल्लेखनीय है शासकीय कन्या महाविद्यालय नवीन भवन का निर्माण आरटीओ रोड पर किया गया है भवन के एक्सटेंशन हेतु विधायक जैन के प्रयासों से 9 करोड 90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसमें छात्रावास भवन निर्माण सम्मिलित था परंतु जिस स्थान पर कॉलेज भवन निर्माण किया जा रहा है उसकी भौगोलिक स्थिति के आधार पर पूर्व में बनाया गया प्लान और डिजाइन फिट नहीं बैठ रही थी इस कारण महाविद्यालय भवन की रीडिजाइन कर नए स्वरूप में बनाया गया और बेसमेंट से लेकर प्रथम तल तक की नवीन डिजाइन के आधार पर उसकी कास्ट बढ़ गई और छात्रावास भवन की राशि भी उसमें समाहित हो गई तब विधायक जैन द्वारा माननीय मंत्री मोहन यादव जी से छात्रावास भवन के निर्माण हेतु राशि की मांग की थी इसी आधार पर 3.20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, विधायक जैन ने बताया अब यह भवन कन्या महाविद्यालय की एक शाखा ना होकर अपने आप में महाविद्यालय का स्वरूप लेता जा रहा है यहां एक अच्छा केंपस निर्मित होता जा रहा है और यहां पर हम स्मार्ट सिटी द्वारा खेल ग्राउंड और पार्क का निर्माण भी करा रहे है 
 उन्होंने ने बताया कि माननीय मंत्री मोहन यादव जी द्वारा सागर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय का नाम बदलकर यमुना ताई ठाकुर के नाम से करने की घोषणा की थी बहुत जल्द हम इस महाविद्यालय को सागर की महान दानवीर यमुना ठाकुर के नाम से  जानेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive