Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डाक अधीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त ने पकड़ा

डाक अधीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त ने पकड़ा

गुना।  डाक विभाग में पदस्थ मुख्य डाक अधीक्षक बीएस मालवीय ने सहायक अटैचमेंट के नाम पर 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अशोकनगर निवासी इंद्राभन यादव ने लोकायुक्त से की। इंद्राभन की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने मुख्य अधीक्षक बीएस मालवीय के घर छापामार कार्रवाई की। जहां लोकायुक्त की टीम ने उसे 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह जानकारी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने दी।

जानकारी के अनुसार आवेदक इंद्रभान सिंह यादव डाक सहायक पोस्ट आफिस मुंगावली निवासी ग्राम गुनहेरु मुंगावली जिला अशोकनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि  भागवत सिंह मालवीय डाक अधीक्षक संभाग गुना द्वितीय श्रेणीअधिकारी  द्वारा आवेदक से पोस्ट आफिस मुंगवाली से हेड पोस्ट आफिस अशोक नगर अटैचमेंट करने के लिए 60000/-रु रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त की टीम n आज डाक अधीक्षक को  30000/-रु रिश्वत लेते अपने शासकीय अधीक्षक आवास गुना पर रंगे हाथों पकड़ा गया।
इस कार्यवाय में इंस्पेक्टर राघवेंद्र ऋषिस्वर,कवीन्द्र चौहान,ब्रजमोहन नरवरिया एवम अन्य स्टाफ शामिल रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive