Editor: Vinod Arya | 94244 37885

व्यापारी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ व्यापार करें : शैलेंद्र जैन◾तीन पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

व्यापारी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ व्यापार करें : शैलेंद्र जैन
◾तीन पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

सागर।सभी फटकर स्थाई एवं थोक व्यापारी आपसी समन्वय सामंजस्य के साथ अपना व्यापार करें एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाएं उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन कटरा पुलिस चौकी में आयोजित व्यापारियों की बैठक में व्यक्त किए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्थाई दुकानदारों के लिए उनकी दुकान तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे कि उनकी दुकान तक दुकानदार आसानी से पहुंच सके उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार बड़ा त्यौहार है और कटरा बाजार में ही सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होती है जिससे पूरा सागर शहर कटरा में आकर खरीदारी करता है उन्होंने कहा कि सभी शहर वासियों को एवं दुकानदारों को सामान खरीदने एवं विक्रय करने में आसानी हो इसके लिए यह बैठक आयोजित कराई की गई थी और बैठक के पश्चात निर्णय हुआ कि सभी स्थाई दुकानदारों की दुकान तक पहुंचने के लिए जगह दी जाएगी जिससे कि  दुकान तक ग्रह पहुंच सके।

मस्जिद की चारों तरफ स्थाई दुकानदारों को ग्राहकों के लिए दुकान तक पहुंचने के लिए जगह दी जाएगी उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज कटरा चौकी में आयोजित विधायक श्री शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अस्थाना यातायात थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
कटरा पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में व्यापारी महासंघ की ओर से विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर अस्थाई दुकानदारों की दुकानों तक ग्राहकों को पहुंचने में असुविधा हो रही है किसके लिए जगह चिन्हित की जाए जिससे कि ग्राहक आसानी से स्थाई दुकान तक पहुंच सके जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित ना हो विधायक श्री शैलेंद्र जैन  के प्रस्ताव पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए कि आज रात्रि में ही फुटकर दुकानदारों की दुकानों के बीच में से स्थाई दुकानदारों की दुकान तक पहुंचने के लिए कुछ मीटर के अंतर से जगह दी जाए जिससे ग्राहक दुकानों तक पहुंच सके ।

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से लेकर रात्रि 10  बजे तक 3 पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने कहा कि यह प्रवेश तीन मढ़िया से प्रतिबंधित रहेगा ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं निगम एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सुनिश्चित की जाए जा रही है उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके मद्देनजर यातायात एवं आवश्यक वस्थाएं को सुनिश्चित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि दीपावली तक पुलिस बल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार मानिटरिंग करेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive