कन्या महाविद्यालय सागर में युवा उत्सव 22-23 का आयोजन 11 अक्तूबर से
सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर में दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2022 तक महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सुश्री शशि मिश्रा नगर दंडाधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया साहित्यकार एवं कवि के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इसके पश्चात वकृता, वाद-विवाद, शास्त्रीय गायन, समूह गायन भारतीय, एकल गायन पाश्चात्य, समूह गायन पाश्चात्य, एकल वादन परकुशन तथा एकल वादन नान परकुशन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में सांय 5:00 बजे तक किया जाएगा। दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:30 बजे से चित्रकला, मिमिक्री, एकांकी तथा कॉर्टूनिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:30 बजे से कोलाज, क्ले मॉडलिंग, एकल गायन सुगम, एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह लोकनृत्य तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव प्रभारी डॉ अंजना चतुर्वेदी ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इला तिवारी ने इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु शुभकामनाएं दी। युवा उत्सव की आयोजन टीम डॉ रश्मि दुबे, डॉ निशा इंद्र गुरु, डॉ अरविंद बोहरे डॉ अपर्णा चचोंदिया, डॉ हरिओम सोनी, डॉ श्वेता ओझा, डॉ शीतांषु राजोरिया, प्रहलाद अहिरवार, डॉ आशीष रैकवार, शुभांजलि रैकवार, प्रगति बिल्थरे, दीपिका सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से युवा उत्सव के आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर सभी छात्राओं से प्रतियोगिताओं में शामिल होने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें