Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14 अक्तूबर से सागर में

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14 अक्तूबर से सागर में

सागर। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14,15 और 16  अक्तूबर को होटल दीपाली में आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश और देश के प्रमुख नेत्र चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा अशोक सिंघई,सचिव डा प्रवीन खरे, डा कपिल खुराना, सहसचिव डा राजन केसरवानी और कोषाध्यक्ष डा वी के तोमर और डा उमेश पटेल ने आज मीडिया को दी। I
उहोंने बताया कि प्रदेश का 45 वा राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन  ELKSHI –22  में प्रदेश के करीब 350 डाक्टर और देश के छह संस्थानों से डाक्टर शामिल होंगे। इनमे डा राजीव रमन और डा मोहन राजन ,शंकर नेत्रालय चेन्नई, डा0 भारती सुधानक नई दिल्ली. डा. अभिलाषा बहरानी, नागपूर व डा हर्ष शाह, अहमदाबाद से सम्मेलन में शामिल हो रहे है। इसमें 200 पेपर व अन्य प्रेसेन्टेशन दोगे / सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय मेत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  चित्रकूट नेत्र संस्थान के डा वी. के जैन होंगे  इसमें लगभग 200 पेपर, पोस्टr इंस्ट्रक्शन कोल, वीडियो प्रजेंटेशन आदि  कार्यशाला में दिए जाएंगे।

आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना उद्देश्य
मीडिया को बताया गया कि तीन दिनी इस आयोजन का उद्देश्य  नेत्र रोग के इलाज से  संबंधित आधुनिक तकनीकों का आदान प्रदान करना है। ताकि मरीजों को हम बेहतर इलाज मुहैया करा सके। इसमें सर्जिकल और फार्मा कंपनियों भी आ रही है। आयोजन में आंखो की दुर्लभ बीमारियों के इलाज के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इनके इलाज कैसे हो? इन पर विचार विमर्श होगा। इसके साथ ही  पूरे सम्मेलन मे सागर व बुन्देखण्ड की छवि देखने को मिलेगी। बुंदेली परंपरा में कार्यक्रम आयोजित होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive