सागर 7 सितम्बर 2022। बीते सप्ताह मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले पर किए गए अतिक्रमण को तीन दिन में अतिक्रमणकर्ता द्वारा स्वयं हटाएं जाने के निर्देश जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दिए गए थे। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अमले ने नाले पर बने पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े और उक्त स्थल पर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारी स्थल पर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम परियोजना के अंतर्गत मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले सहित शहर के विभिन्न नालों का पक्का निर्माण किया जा रहा हैं, ताकि शहर में कहीं भी जल भराव न हो। विगत समय लगातार हुई बारिश के कारण कुछ स्थलों पर जल भराव हुआ था।
इसका मुख्य कारण नालों पर अत्यधिक अतिक्रमण था, जिसे 15 दिन के अंदर हटाने के निर्देश मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें