Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बांधकर रखें, अन्यथा तीन बाद भेज देंगे गौ-शालाओं में : मेयर संगीता तिवारी

SAGAR: पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बांधकर रखें, अन्यथा तीन बाद भेज देंगे गौ-शालाओं में : मेयर संगीता तिवारी


सागर।  महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने शहर में आवारा रूप से घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं और यातायात में होने वाली यातायात में होने वाली बाधा को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे पशु पालक जिनके पशु घूमते है वह उन्हें घर में बांधकर रखें अन्यथा 3 दिन बाद निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे पशुओं को पकड़कर गो-शालाओं में बंद करने के निर्देश संबंधितों को दिये है।
दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी शहर के समस्त पशु पालकों को जो खुले में अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते है, उनको अपने बाड़े या घर पर बांधने की हिदायत दी है अन्यथा 3 दिवस पश्चात् जो पशु सड़क पर घूमते पाया गया तो उसे नगर निगम द्वारा पकड़कर जिले की किसी भी गौ-शाला में बंद करा देगा जिसे बाद में छोड़ा नहीं जायेगा। क्योंकि प्रातः देखने में आ रहा है कि पशुपालक जानवरों को खुला छोड़ देते है जिसके कारण उनके द्वारा यातायात बाधित होता है और कई बार पशुओं के आपस में लड़ने से नागरिक भी चोटिल होते है और किनारे खड़े वाहनों को भी क्षति पहुॅचती है, ऐसी घटनायें अक्सर होती है, इसलिये जनहित को देखते हुये पशु पालकों की 3 दिन की हिदायत दी गई है।


इसके साथ ही निगमायुक्त श्री शुक्ला ने सार्वजनिक स्थान पर सुअरों का घूमना प्रतिबंधित है, दूसरी ओर इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाने से आस-पास का वातावरण प्रदूषित होता है, जो जनस्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, जिसको देखते हुये समस्त सुअर पालकों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने जानवरों को घर के बाड़े में बांधकर रखें अन्यथा निगम द्वारा सुअर मालकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive