SAGAR : सड़क ढलान की ओर ड्रेन वॉल में वीप होल बनाएं: सीईओ
सागर। 6 सितम्बर 2022। स्मार्ट रोड किनारे बनी ड्रेन की वॉल में निश्चित दूरी पर ढलान की दिशा में वीप होल बनाएं ताकि बारिश का पानी आसानी से ड्रेन में पहुंचे और सड़क पर जरा भी जलभराव न हो। साथ ही ड्रेन की दीवारों पर पड़ने वाले हाइड्रोस्टेटिक या पानी के दबाव को दूर किया जा सके। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे राजघाट तिराहे से सिविल लाइन सड़क (एसआर-2) का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने एसआर-2 के ड्रेन- डक्ट निर्माण की जानकारी ली एवं शेष बचे कार्य शीघ्र करने के साथ ड्रेन- डक्ट की सफाई कराने को कहा। अंडरग्राउंड बिजली के सभी कार्य समय से पूरे करने के लिए मेनपावर बढ़ाने के निर्देश निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने एसआर-2 के साथ तिली तिराहे से दीनदयाल चौराहा तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड ( एसआर-1) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डिवाइडर के बीच में जहाँ अनावश्यक गैप हैं, उन्हें डिवाइडर बनाकर बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर व्यवस्थित प्लांटेशन कर इन्हें सुंदर बनाएं। ऐसे पौधे लगाएं जो तेजी से विकसित हों और सुंदरता बढ़ाने के साथ ही ध्वनि व वायु प्रदूषण आदि को कम करने में सक्षम हों। साथ ही स्मार्ट रोड किनारे खाली पड़े स्थानों पर भी सुंदर व व्यवस्थित प्लांटेशन करें। इसके बाद सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने ओल्ड आरटीओ कैम्पस में बनाई जा रही इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और यहां लोगों को टॉप फ्लोर तक सुगमता से आने-जाने के लिए लिफ्ट क्षमता आदि सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ प्रगतिरत कार्यों फ्लोर पर टाइल्स लगाना, फॉल सीलिंग निर्माण, इलेक्ट्रिक फिटिंग, फायर सिस्टम आदि के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओल्ड आरटीओ कैम्पस के डेवलपमेंट के सभी काम तेजी से पूरे करें ताकि नागरिकों की सुविधा के लिए यहाँ की विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पित कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें