Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जिला पंचायत की स्थाई समितियों के निर्विरोध चुनाव▪️आपसी सामंजस्य और मिलजुल कर करेंगे विकास: हीरा सिंह राजपूत

SAGAR : जिला पंचायत की स्थाई समितियों  के निर्विरोध चुनाव
▪️आपसी सामंजस्य और मिलजुल कर करेंगे विकास: हीरा सिंह राजपूत



सागर। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार जिला पंचायत, सागर के चुनाव संपन्न होने के एक माह के भीतर 6 स्थाई समितियों का गठन करना आवश्यक होता है, जिसके परिपालन में आज दिनांक 07 सितंबर 2022 दिन बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में दोप. 12.00 बजे स्थाई समितियों के गठन हेतु सभी जिला पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई। स्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेष जैन द्वारा की गई। सर्वप्रथम उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव प्रकिया के नियमों से अवगत कराया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद सर्वसम्मति से 6 स्थाई समितियों के सभापतियों के चुनाव र्निविरोध संपन्न हुए। चुनाव उपरांत स्थायी सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, शिक्षा समिति में उपाध्यक्ष एड.देवेंद्र सिंह केसली, कृषि समिति में संतोष कुर्मी गढ़ाकोटा, संचार एवं संकर्म समिति में अरविंद भोलू बमूरा, सहकारिता एवं उद्योग समिति श्रीमति गंगाबाई राय मालथौन, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति श्रीमति उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तव राहतगढ़, वन समिति का श्रीमति उषाबाई प्रमोद पटैल ढकरई जैसीनगर, जैव विविधिता प्रबंधन समिति में श्रीमति गेंदादेवी चंदन यादव रिछोड़ा नरयावली को सभापति नियुक्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि एड.देवेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व में र्निविरोध उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे, समिति के सदस्यों के चुनाव भी र्निविरोध संपन्न हुए है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सभी निर्वाचित सभापतियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ं विकास में आप सभी का सहयोग व साथ आवश्यक है स्थानीय समिति के र्निविरोध सभापति चुने गये है जो हम सब के आपसी सहयोग सामंजस्य को प्रदर्शित करता है इसी तरह एक दूसरे का साथ विकास की नई परिभाष लिखेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र ंिसह, श्रीमति शारदा खटीक, श्रीमति ज्योति पटैल, सुश्री रानी पटैल, श्रीमति जनकरानी, श्री राव निर्मल सिंह, श्रीमति भारती गौंड़, श्री तुलाराम अहिरवार, श्रीमति सरोज/दीपक अहिरवार, श्रीमति गंगाबाई राय, श्री राजेश राय, श्रीमति महेश कुमारी/इंदर सिंह, श्री खुशीलाल/मुकेश, श्रीमति विमला/पुत्र सुनील जैन, श्रीमति अर्पणा यादव, श्री अजीत सिंह (चीलपहाड़ी), श्री गुलाबचंद गोलन, श्रीमति सुमन देवी/राजाभैया सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थत रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive