SAGAR: गांव का निवासी नही फिर भी दिलाया पीएम आवास योजना का लाभ ,ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,रोजगार सहायक को नोटिस

SAGAR: गांव का निवासी नही फिर भी दिलाया पीएम आवास योजना का लाभ ,
ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,रोजगार सहायक को नोटिस


सागर 3 सितंबर 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत केसली  से प्राप्त प्रतिवेदन पर श्री नरेन्द्र पाल सचिव ग्राम पंचायत भुसौरा जनपद पंचायत केसली को श्री रामशंकर पाठक एवं श्री गौरीशंकर पाठक के ग्राम में निवासरत् न होने के वावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने और  प्रथम किश्त की राशि प्रदान कराये जाने एवंअन्य 7 हितग्राहियों के जियो टेग नहीं करवाये जाने का दोषी पाया गया है। श्री नरेन्द्र पाल का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के साथ-साथ शासन से धोखाधड़ी कर, शासकीय राशि के दुरूपयोग की श्रेणी में पाया गया। जिस पर उसे म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम  एवं पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें) नियम  के प्रावधानों के अनुसार  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधित ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध संविदा सेवा समाप्ति का नोटिस दिया जाकर, कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें