Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सीएम राइज स्कूल में बाबू को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षक सस्पेंड

SAGAR: सीएम राइज स्कूल में बाबू को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षक सस्पेंड

सागर। सागर जिले  नरयावली सीएम राइज स्कूल के क्लर्क को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षिका को घटना की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया। डीईओ अखिलेश पाठक ने शिक्षिका नीता विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया। इस आशय के आदेश जारी किए। घटना का वीडियो भी सामने आया था। 


क्या है मामला
दो सितम्बर को  सीएम राइज स्कूल नरयावली में महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा द्वारा स्कूल के बाबू महेश जाटव को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। जवाब में बाबू ने भी महिला पर हाथ उठाया हालांकि वीडियो बना रहे शख्स ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गालियां देते हुए अपशब्द कहे। स्कूल प्राचार्य और अन्य लोग बीच-बचाव में आए और दोनों को ग्राउंड से अंदर ले गए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थी भी यह सब देखते और सुनते रहे। मामले में बाबू महेश जाटव ने स्कूल ने प्राचार्य आशा जैन से शिकायत दर्ज कराई है कि शिक्षक नीता विश्वकर्मा ने मुझे थप्पड़ मारा है।घटना का समय और वीडियो भी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive