Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR ऑटो में छूटा साहिल जैन का बैग, ऑटो ड्राइवर साहिर खान ने दिखाई ईमानदारी, बेग किया वापस

SAGAR ऑटो में छूटा साहिल जैन का बैग, ऑटो ड्राइवर साहिर खान ने दिखाई ईमानदारी, बेग किया वापस


सागर। इंदौर से साहिल जैन किसी आवश्यक कार्य से सागर आए थे, उन्होंने सागर में जाने आने हेतु ऑटो लिया था, ऑटो से बीएमसी के सामने से तीनबत्ती तक जाते समय तीन बत्ती पर उतर गए पर बैग ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें उनके काफी जरूरी दस्तावेज और कीमती सामान था साहिल जैन घबराते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सागर पहुंचे उन्होंने बताया मेरा बैग ऑटो में छूट गया है,मेरी मदद करे  तत्काल वायरलेस सेट द्वारा शहर की सभी मोबाइलो एंव थानों को  बताया गया बैग ऑटो में छूटा है यदि कोई ऑटो ड्राइवर बैग वापस करता है तो कंट्रोल रूम को सूचित करने का कष्ट करें।  साथ ही सीसीटीवी में ऑटो को देखा गया, ऑटो में उतरते हुए साहिल दिख भी गए थे। आगे ऑटो क पता लगाने  के पहले ही ऑटो ड्राइवर साहिर खान स्वयं बस स्टैंड पहुंचे जहां पर पुलिस ड्यूटी में तैनात रमेश गुरु को उन्होंने बेग वापस किया। रमेश गुरु द्वारा कंट्रोल रूम बताया गया कि बैग मिला है एवं आटो ड्राइवर साहिर खान के साथ कंट्रोल रूम पहुंचकर साहिल को बैग वापस किया। साहिल ने चेक करके अपने सारे डॉक्यूमेंट और कीमती सामान पूरा होना बताया साहिल जैन  पुलिस एवं ऑटो ड्राइवर साहिर खान को बहुत धन्यवाद देकर खुशी-खुशी वापस अपने शहर इंदौर रवाना हो गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive