Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पुलिस ने पकड़े चार सीमेन्ट चोर

SAGAR:  पुलिस ने पकड़े चार सीमेन्ट चोर
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र की ग्राम पचांयत डुंगासरा में सागर रोड पर बन रहे रचना चौरसिया के वेयर हाऊस से बीती रात करीब 2.00 बजे सीमेन्ट की 43 बोरिया चोरी हो गई।वही सुबह जब वहाँ के मैनेजर जब बोवी शुक्ला ने आकर देखा तो सीमेन्ट की 43 बोरिया कम मिली जिसकी रिपोर्ट सानौधा थाने में की जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमाँक 326/22 धारा 357,380 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच में लिया।वही जब पुलिस ने वहाँ पर चौकादारी कर रहे श्याम सुंदर पिता तुलसीराम चौरसिया ढ़ाना से सख्ती से पूछताक्ष की तो उसने स्वंय एवं डालू उर्फ देवकरन पिता देवराज अहिरवार उर्म 21वर्ष,प्रदीप पिता मानक अहिरवार उर्म 24 वर्ष,धर्मेन्द ऊर्फ लालू पिता गनेश अहिरवार उर्म 32 वर्ष सभी निवासी डुगांसरा थाना सानौधा ने 43 बोरी सीमेन्ट की चोरी कबूल कर ली।

वही थाना प्रभारी सजंय ऋषिश्वर ने चोरी गई सीमेन्ट एवं चोरी में प्रयुक्त मालबाहक आपे क्रमाँक MP15LA1779 को बरामद कर लिया।एवं चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर दिया।वही पकड़े गये चारो आरोपी लगभग डेढ़ वर्ष से उसी वेयर हाऊस में लेवर का काम कर रहे थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive