Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सांसद विशाल मैराथन दौड़ को लेकर बैठक, विजेताओं का मिलेंगे पुरस्कार

SAGAR: सांसद विशाल मैराथन दौड़ को लेकर बैठक, विजेताओं का मिलेंगे पुरस्कार


सागर।सांसद कार्यालय में 2 अक्टूबर 2022 को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली सांसद विशाल मैराथन दौड़ से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की रूपरेखा अनुसार मैराथन दौड़ का मार्ग जोगर्स पार्क, कलेक्टर निवास के सामने वाले मैदान, कैंट से आरंभ होकर सिविल लाइन, पीली कोठी, नगर निगम,परकोटा, गौर मूर्ति तीन बत्ती, म्यूनिसिपल स्कूल के मैदान में समापन होगा ।

दौड़ में मैराथन में पांच दौड़ें होंगी ।
प्रथम दौड़ मूक -बधिर पुरुष, दूसरी जूनियर वर्ग 15 वर्ष के बालक,तीसरी 15 वर्ष की बालिका,चौथी सीनियर वर्ग 15 वर्ष से 60 वर्ष तक के पुरुष,पांचवीं 15 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाएं भाग लेगीं ।
प्रत्येक राउंड में 10 टॉप टेन होंगे। प्रथम विजेता को 7000, दूसरे विजेता को ₹5000  एवं तीसरे विजेता को ₹3000 नगद दिए जाएंगे ।
प्रमाण पत्र सर्व समाज समरसता विकास समिति (रजिस्टर्ड) जिला सागर द्वारा वितरण एवं आयोजित की गई है ।
समस्त समाज के  धर्मगुरु, योगाचार्य जी, भंते जी, मुनि जी, ज्ञानी जी, आलिम जी,विशप जी,सिंधी धर्म सभा के संत एवं प्रचारक जी मंच पर विराजमान होंगे ।
कार्यक्रम में सागर सांसद 
राजबहादुर सिंह एवं वरिष्ठ अतिथिगणों की उपस्थिति में मैराथन दौड़ का कार्यक्रम आयोजित होगा ।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक गौतम मांडले, संजय दादर, मंगल सिंह यादव, संजय यादव मोंटी, नीरज यादव, रिजवान पठान, विजय सिंह ठाकुर, रोहित पवैया, नीरज यादव,कमलेश कोरी, अभिषेक कनौजिया, गोविंद यादव,पवन यादव, मनोज जाटव, सुनील गोस्वामी एवं आनंद अहिरवार उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive