Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

सागर । पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा शराब पीकर  वाहन चलाने   एवं सड़क दुर्घटनाओं मैं कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले  चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । आदेश के पालन में थाना यातायात से सूबेदार सौरभ सिंह चौहान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए चेकिंग के दौरान मिलने पर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध  कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।

जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा गोपाल पिता श्री परमानंद पटेल उम्र 26 वर्ष बेलडोना थाना देवरी  वाहन मोटरसाइकिल बगैर लाइसेंस  शराब पीकर  चलाने पर  जुर्माना राशि₹21000,
जय राम पिता श्री राम सिंह अहिरवार निवासी राजाखेड़ी मकरोनिया वाहन ऑटो MP 15 MY 1952 बगैर लाइसेंस  शराब पीकर वाहन चलाते  मिलने पर   जुर्माना राशि ₹20000
अल्फ्रेड लाकड़ा  राजाखेड़ी मकरोनिया सागर को मोटरसाइकिल MP 15 MU 3613 शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर  ₹10000  कुल जुर्माना राशि ₹51000 से दंडित किया गया। यातायात द्वारा वाहन चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive