Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव: 11 नामांकन पत्र निरस्त

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव:  11 नामांकन पत्र निरस्त



सागर 13 सितंबर 2022 । नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत  जिले में आगामी 27 सितंबर को 3 नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होंगे। 12 सितंबर तक नाम निर्देशन- पत्र जमा करने के बाद आज उनकी जांच (सवींक्षा) की गई।
 संवीक्षा के उपरांत 11 नाम निर्देशन- पत्र निरस्त  विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। नगर पालिका परिषद खुरई में 32 वार्डों के लिए 72 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए थे ,जिनमें 2 नाम निर्देशन-पत्र को निरस्त किया गया। कुल 70  नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य किए गए।


 गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद के 23 वार्डों के लिए 86 नाम निर्देशन- पत्र जमा किए गए थे, जिनमें चार नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। 82 उम्मीदवार के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए।
इसी प्रकार कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डो के लिए 108 नाम निर्देशन- पत्र जमा हुए थे ,जिनमें से 5 नाम निर्देशन - पत्र को निरस्त किया गया। कुल 103 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। इस प्रकार दो नगरपालिका तथा एक नगर परिषद में 255 उम्मीदवार के नाम निर्देशन पत्र- सही पाए गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive