Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न

SAGAR :  108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न


सागर। जिला अस्पताल परिसर में सागर जिला के 108 एंबुलेंस प्रभारी राजीव द्विवेदी एवं रविंद्र खरे के द्वारा जिले के सभी 108 एंबुलेंस  एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट  स्टाफ की बैठक ली, बैठक में जिला प्रभारी राजीव  द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को  इमरजेंसी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई केस आपके पास आता है तो केस को बिना देर किए लेना है और केस को लेने के बाद तत्काल एंबुलेंस को मूव करना है और जल्द से जल्द मरीज के पास पहुंचकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार करना है और मरीज को सावधानीपूर्वक अस्पताल में शिफ्ट करवाना है साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों एम डी टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अन्य दिशा-निर्देश भी दिए ।

बैठक में जितेन्द्र नाहर जीवन साहू विनोद यादव नीरज कौशिक जानकी सौर अमीन खान दीपक संजय सेन आशीष उमरे राजभान आदि स्टाफ मौजूद रहे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive