Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सागर में पहली बार प्रशिक्षुओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।विधायक जैन ने अपनी अपनी ट्रेड में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज इस संस्थान के लिए और आप सभी के लिए अत्यंत


महत्वपूर्ण दिन है जब हम यहां कौशल दीक्षांत समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं,अब तक दीक्षांत समारोह सिर्फ विश्वविद्यालयों में ही आयोजित किए जाते हैं जिनमे देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति भी सम्मिलित हो चुके हैं। आप सभी अपनी अपनी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर न सिर्फ अपने रोजगार या व्यवसाय का चयन करेंगे अपितु राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग करेंगे।
इनको मिले प्रमाणपत्र
 अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण 373 प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र किए गए। इस अवसर पर एनसीवीटी ट्रेड में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने  वाले प्रशिक्षणार्थियों को मोमेटो एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
विभिन्न व्यवसाय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी निम्न रहे
डीजल मैकेनिक: पुष्पेन्द्र सिंह दागी
ट्रेक्टर मैकेनिक ::अभिषेक अहिरवार
वेल्डर : कपिल प्रजापति
हिन्दी स्टेनो :रश्मि शुक्ला 
फिटर : मनीष लोधी
कोपा : काजोल चढार 
,मोटर मैकेनिक : शरद कुमार
इलेक्ट्रीशियन :माखन पटेल
टर्नर : शक्ति यादव 
आरएसी: रोहित यादव
मशीनिष्ट : राहुल कुशवाहा

समारोह में  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सम्पन्न कराये गये मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) भोपाल से किया गया। श्री सुनील देसाई, संयुक्त सचालक कौशल विकास क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा उपस्थितअतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। संस्था की उपलब्धियो को मंच से सामने रखा गया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला, आईएमसी चेयरमेन पीपीपी, श्री गुलाब समैया आईएमसी चेयरमेन, सभागीय आई टी आई सागर श्री प्रमेन्द्र शर्मा ,सहायक संचालक कौशल विकास, श्री ए के डागौर, प्रशिक्षण अधीक्षक, श्री आर के दुबे प्रशिक्षण अधीक्षक सागर, श्री लखनलाल अहिरवार, प्रशिक्षण अधीक्षक श्री प्रदीप उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी आई टी आई सागर, श्री दीपक बोहरे आई टी आई सागर सहित समस्त आई टी आई स्टाफ, अर्पित जैन,रमन दुबे, पत्रकार बंधु प्रशिक्षणार्थियों के माता पिता एवं पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सागर उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive