Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ.नवनीत धगट के बिजली कंपनी से सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह

डॉ.नवनीत धगट के बिजली कंपनी से सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह 

सागर, 30 सितम्बर,विद्युत मंडल, बिजली कंपनी में 42 वर्ष की सेवाएं और अधिवार्षिकी आयु की पूर्णता पर स्थानीय पावर हाउस परिसर में डॉ. नवनीत धगट का भावपूर्ण सम्मान और विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
सरस्वती पूजन से आरंभ हुए आयोजन में वक्ताओं ने डॉ. धगट के सहकर्मियों, बिजली उपभोक्ताओं से सद्भाव पूर्ण सम्बन्धों और कर्तव्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की । डॉ. धगट के बिजली कंपनी और समाचार पत्रों, मीडिया से समन्वय सहयोग की भी सराहना हुई ।

 बतौर अनुभाग अधिकारी इनके सफल सेवाकाल के साथ डॉ. धगट के स्वस्थ और सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं सभी वक्ताओं ने कीं । कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री रामलखन श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम अध्यक्षता श्री अजय नामदेव, सहायक अभियंता ने की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिजली अधिकारियों- कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।
सेवानिवृत्तमान डॉ. धगट ने सहकर्मी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।



IMG-20220921-WA0073.jpg
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive