राहतगढ़ से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का किया शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ने
सागर। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ राहतगढ़ से किया । दोपहर 12ः 30 बजे राहतगढ़ जनपद प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से अछूते रह गए हैं या पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी हितग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जावे इसके साथ ही दोपहर 1ः30 बजे राहतगढ़ वार्ड नंबर 2 मंगल भवन ,दोपहर 2ः30 बजे वार्ड नंबर 1 स्टेडियम गेट के पास आयोजित जनसेवा अभियान के तहत क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को निर्देशित किया।
राहतगढ़ वाटरफॉल में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सुंदरता के साथ सुरक्षा का भी रखें ध्यानः हीरा सिंह राजपूत
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राहतगढ़ वाटरफॉल में सौंदर्यीकरण व जीर्णाेद्धार का कार्य चल रहा है जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वाटरफॉल में चल रहे विकास कार्यों का अधिकारियों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा वाटरफॉल इतना सुंदर और भव्य बनना चाहिए कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आए। वाटरफॉल में सौंदर्य करण के साथ सुरक्षा के भी पूर्ण इंतजाम किए जाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय, नगर परिषद राहतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, नीरज शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हेमेष टीला, पप्पू फुसकेले, अशोक चौधरी, राजकुमार धनौरा, नेकीराम खटीक, दीपक जैन, प्रवीण गोस्वामी, गोविंद बटयावदा, डेनी जैन, विजय सिंह किटुआ, कैलाश राजपूत, सुरेन्द्र शर्मा, संतोष रजौली राजू झिला, वीर सिंह राजपूत, रजनीश यादव, लल्लू यादव, राजेश जैन, भूपेंद्र ठाकुर, पुष्पेंद्र मीणा सहित सीईओ सुरेष प्रजापति, सीएमओ आर.सी. अहिरवार, एस.डी.एम.वीरेंद्र सिंह,तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी सहित शासकीय अमला उपस्थित रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें