Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा: सांसद◾मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हुआ शुभारंभ


प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योजनाओं का लाभ  अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा: सांसद

◾मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हुआ शुभारंभ

सागर,17 सितंबर 2022। सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ प्रदान किया जा रहा है। उक्त विचार सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, श्री सुशील तिवारी,  पृथ्वी सिंह, श्री श्याम तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही एवं स्व सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे।


 सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हम उनको मध्यप्रदेश में पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनको जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा ऐसी अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई ह,ै जिनके माध्यम से आवश्यकता वाले व्यक्तियों को हित लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यकता वाले व्यक्तियों को लाभ देकर सरकार अपना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक आवश्यकता वाले व्यक्ति को लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आज से अवश्य प्रारंभ हो रहा है, किंतु आगामी 31 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा और इसमें अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। सांसद ने कहा कि हमें अपने कार्यकलापों में इस प्रकार सुधार करना चाहिए, जिससे कि न केवल अपना बल्कि पूरे देश-प्रदेष एवं जिले का भला हो सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था और आज इस अभियान के माध्यम से पूरा देश सफाई के मामले में विश्व में अपना नाम रोशन कर रहा है ।


महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक नहीं दो-दो शिविर प्रत्येक वार्ड में एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। जिनमें समस्त आवश्यकता वाले हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से नगर को स्वच्छ बनाने के लिए और तेजी से प्रयास किए जाएंगे ।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अफ्रीका के नामीबिया से जो चीते लाकर मध्यप्रदेश के कूनों में छोड़े गए हैं, इससे मध्य प्रदेश पूरे विश्व पटल पर अपना नाम रोशन कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भारत का एक ऐसा देश बन गया है, जहां नामीबिया के चीते पर्यटन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सागर के नौरादेही अभ्यारण को विश्व पटल पर लाने के लिए यहां भी चीते लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्रयास प्रारंभ किए जा रहे हैं । श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से सागर का कोई भी हितग्राही किसी भी योजना से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ स्वस्थ रहें, यही हम सब की कामना है। हमारा सागर देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन करता रहे। विधायक श्री जैन ने कहा कि स्व सहायता समूह के उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध हो, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं।

जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से आपकी सरकार आपके द्वार पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करेगी और लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आपको कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी, घर बैठे ही लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आपके लिए 18 घंटे कार्य कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आज हर व्यक्ति सुखमय जीवन व्यतीत कर रहा है । श्री राजपूत ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में यह शिविर दो बार आयोजित होगा, जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
 प्रारंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से जिले की 734 ग्राम पंचायतों में दो बार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जो कि 31 अक्टूबर तक संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त जनपद पंचायतों के माध्यम से संपूर्ण ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य किया गया है, जिससे कि समस्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम के प्रांरभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती एवं कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया जबकि आभार नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने माना।
                               
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले में अनेक जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। षिविरों लगभग 800 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले का मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशाल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में श्री गौरव सिरोठिया, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डी.के. गोस्वामी ने बताया कि जिले में अनेक स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारियों के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, जिसमें समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों के मार्गदर्शन में रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में आज 800 यूनिट रक्तदान हुआ, जो जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज रक्तदान शिविरों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छा से रक्तदान किया गया ।
उन्होंने बताया कि ये रक्तदान शिविर आगामी 31 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेंगे, जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले व्यक्ति, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि अपना रक्तदान करके रक्त की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को मदद प्रदान कर सकेगें।
                               
स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए पौधे

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत  जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा अमृत सरोवरों एवं पार्कों में पौधरोपण किया गया ।


सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, किसान सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया, जिसमें सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कदम, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने नीम तथा श्री गौरव सिरोठिया ने बरगद का पौधा रोपा।

 उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री सचिन मशीह, व स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम के द्वारा 250 पौधों का रोपण किया गया।   

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सैकड़ों हितग्राहियों को प्रदान किया गया है हितलाभ


मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आज जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सैकड़ों हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किया गया।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज समस्त अनुविभाग स्तरों  एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सांकेतिक तौर पर सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आगामी 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में हितग्राही मूलक शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर महाकवि पद्माकर सभागार के मुख्य कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित कर उनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।


मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम विभाग के द्वारा संबल योजना के प्रमाण पत्र सांकेतिक तौर पर 5 हितग्राहियों को प्रदान किए गए, जिनमें सुनीता जाटव, मन प्रसाद, ऋचा ,अर्पित केसरवानी ममता केसरवानी शामिल है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक प्रदान किए गए।
 जिला व्यापार उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि हितग्राहियों को 2 लाख  से लेकर 10 लाख  तक के चेक प्रदान किए गए हैं। जिसमें संजय सिंह, बृजेश रजक, आदित्य जैन, भगवान दास त्यागी, योगेश यादव, आशीष जैन, अंकित राय, श्रीधर जैन, दुर्गा प्रसाद बंसल, विकास यादव शामिल हैं।
 जिला खाद एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग के द्वारा 10 हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए, जिसमें सावित्री पटेल, खुशबू सेन, कविता, मुस्कान रैकवार, प्रतिभा अहिरवार, संगीता चौरसिया, सीमा काठी, आरती विश्वकर्मा, सुरेश बौद्ध शामिल है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से श्री दयाराम पटेल, शिवम कोरी, ज्योति जैन, ज्ञान सिंह, प्रदीप प्रेम सिंह राजपूत, श्रीमती अवध रानी, श्रीमती मुक्ति खान को व्हीलचेयर प्रदान की गई ।

इस अवसर पर कौशल प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत 6 हितग्राहियों के स्व सहायता समूह को लिंक बैंक लिंकेज के माध्यम से तीन करोड़ 71 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए ।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 3 हितग्राहियों एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 3 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
 कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्टूबर तक समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
                               
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive