Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला हुआ दर्ज

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला दर्ज

सागर।देवरी विकासखंड की मसूरबावरी ग्राम पंचायत में पदस्थ एक महिला सचिव ने एक व्यक्ति द्वारा की गई अभद्रता से परेशान होकर देवरी थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है की ग्राम मसूर बावरी पंचायत के ही ग्राम मझरिया में सर्वे कार्य के दौरान गाँव के ही कृष्णकांत पचौरी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अभद्रता की गई है।जिसके बाद महिला सचिव सचिव संघ के साथ देवरी थाना पहुँची और देवरी पुलिस को शिकायति आवेदन सौपा,पुलिस ने महिला सचिव की शिकायत पर कृष्णकांत पचौरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive