Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह


 खुरई।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यहां के महाराणा प्रताप वार्ड और गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से रूबरू हुए। श्री सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 21 निर्विरोध पार्षदों के साथ भाजपा की नगर सरकार तो बन चुकी है अब आप लोगों को अपने वार्डों के भाजपा पार्षदों को बड़ी लीड के साथ भेज कर अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना है।_
     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने महाराणा प्रताप वार्ड के मतदाताओं से कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया ने खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर अहिरवार समाज की बहिन को बैठाने का संकल्प लिया है। आपके वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार को अधिकतम मतों से जिता कर वार्ड का विकास सुनिश्चित करना है। श्री सिंह ने कहा कि आपके सारे लंबित कार्य चुनाव के बाद प्राथमिकता से पूरे होंगे। यहां के नाले को कवर्ड करके यहां गंदगी समाप्त करके सौंदर्यीकरण का कार्य भी करना है। इस अवसर पर सुनील गढ़ौला, मूरत सिंह, शैलेन्द्र नेक्या, आनंद समैया, गजेन्द्र अहिरवार, भरोसी दादा, हरप्रसाद, काशीराम जी, डाॅ पुष्पेन्द्र, दीपक वागले, प्रभु चौधरी, बबलू, प्रकाश, लालसींग पाल, संतोष सिंह, मौजीलाल अहिरवार, खिलान अहिरवार, महेश सेठ सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे। 
     गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राशिद खान के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि राशिद भाई केवल साथ मैं स्वयं इस वार्ड की जिम्मेदारी ले रहा हूं। वो जितने काम बताएंगे वे तो होंगे ही, मैं स्वयं वार्ड में लगातार आकर आपके सारे काम कराऊंगा। दो साल के अंदर खुरई को सबसे सुंदर नगर बनाने का काम करेंगे। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा नगर सरकार भाजपा की बनना तय है शेष वार्डों को बस अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। 

     इस अवसर पर राजू खान, जमील चच्चा, रफीक कुरैशी, गोविंद कुर्मी, मुकेश चाचा, खरे साहब, निलेश भाई, रफीक कुरैशी, फारूक अहमद, मो वसीम कुरैशी, मो साजिद पठान, शेख जीसान, शेहिब खान, चांद कुरैशी, सैय्यद अजहर, गोलू बागिया, वहीद राईन, इसमत अली, रम्मू रैकवार, भगन्ती रायकवार, जयनारायण रैकवार, कल्लू रायकवार बालचंद, गोविंद रायकवार, हरगोविंद रायकरवार, लखन रायकवार, सूरज रायकवार, सोनू रायकवार, सुरेश रायकवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive