Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले को शत्-प्रतिशत साक्षर बनाने की शपथ दिलाई सांसद ने

 सागर जिले को शत्-प्रतिशत साक्षर बनाने की शपथ दिलाई सांसद ने 


सागर,8 सितंबर 2022              
विश्व साक्षरता दिवस पर आज जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रैली निकाली गई। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के प्रावधानों के अन्तर्गत जिलें में शत्-प्रतिशत साक्षर करने हेतु रैली आयोजित की गई, जिसमें सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने जिले को शत्-प्रतिशत साक्षरता हासिल करने के लिए जनसमूह को शपथ दिलाई। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने निरक्षरता को समाज का कलंक बताया। रैली के प्रारंभ में कालीचरण चौराहे पर स्थित शहीद कालीचरण की मूर्ति पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। रैली कालीचरण चौराहे से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहे से होते हुए वापिस कालीचरण चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अखिलेश पाठक, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य श्री आर.के. वैद्य तथा जिला परियोजना समन्वयक सागर श्री एच.पी. कुर्मी ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।
 

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से इंजी एस.आर. सिंह अध्यक्ष रोटरी क्लब डॉ. दीपक सिंह सचिव रोटरी क्लब श्री वीनू राणा जिला को-ऑर्डिनेटर के साथ-साथ विचार संस्था ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में एन.सी.सी., एन.एस.एस., एक्सीलेंस स्कूल सागर, सागर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रौढ़ शिक्षा विभाग के युवकों ने भागीदारी की। लगभग 350 जनसमूह इस रैली का हिस्सा बना। जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री श्रीराम दुबे, श्री गोविंद ठाकुर, श्री अरविन्द सोनी एवं श्री अभिनंदन सेन की सक्रिय सहभागिता रही। उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर, विश्वविद्यालय सागर, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। दोपहर 2 बजे से शासकीय कन्या पी.जी. महाविद्यालय सागर में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने उपस्थित एन.सी.सी. कैडेट्स को साक्षर साथी बनने के लिए प्रेरित किया तथा कम से कम एक निरक्षर को साक्षर करने की शपथ दिलाई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive