Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाकाली मंदिर में चढ़ाया चांदी का मुकुट पावर लिफ्टर आयुषी ने ,गोल्ड मेडल जीतने पर

महाकाली मंदिर में चढ़ाया चांदी का मुकुट पावर लिफ्टर आयुषी ने ,गोल्ड मेडल जीतने पर

सागर।  नवरात्रि के पावन पर्व पर पावर लिफ्टिंग मैं गोल्ड प्राप्त करने वाली सागर की पहली महिला खिलाड़ी आयुषी अग्रवाल ने तकरीबन एक साल पहले आयुषी ने मां महाकाली चमेली चौक माता से मन्नत मांगी थी कि पावरलिफ्टिंग में अगर मुझे गोल्ड मेडल प्राप्त होता है तो मैं अपने खुद के व्यय पर अपनी सैलरी से मैया को चांदी का मुकुट अर्पण करूंगी इस उपलब्धि के बाद आयुषी ने आज अपने पूरे परिवार के साथ चमेली चौक की काली मंदिर आकर माता रानी को 2 किलो चांदी का मुकुट एवं भव्य चुन्नी अर्पण की ।



इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयुषी के पिताजी श्री अशोक अग्रवाल , माताजी नीलू अग्रवाल  डॉक्टर रिचा शर्मा ,प्रदीप अग्रवाल ,अमन अग्रवाल ,इंदु अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल ,कैंडी अग्रवाल महाकाली कमेटी के सदस्य पप्पू गुप्ता जी लक्ष्मण सिंह ठाकुर भगवानदास सोनी जमुना सोनी अरविंद पटवा शुभम पटवा नितेश नितेश पन्या हरिशंकर सोनी शिवम सेन जगदीश सोनी अजय तिवारी सोनल सोनी पुनीत अनुज गुप्ता राम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com