राष्ट्रीय महापौरसम्मेलन में मिला शहरी विकास संबंधी मार्गदर्शन : महापौर संगीता तिवारी

राष्ट्रीय महापौरसम्मेलन में मिला शहरी विकास संबंधी मार्गदर्शन : महापौर संगीता तिवारी  

सागर। गांधी नगर में आयोजित दो दिवसीय  राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद सागर आगमन पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी का नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। दो दिवसीय सम्मेलन में सागर नगर के  विकास कार्यों और  जनकल्याणकारी योजनाओ की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रदर्शित फोटो प्रदर्शनी के जरिए कार्यों से अवगत कराया। महापौर संगीता तिवारी ने बताया कि सागर वासियों की स्मस्यायाओ को सुलझाने मेयर पोर्टल के नवाचार की शुरुआत की गई है। इस नवाचार को सराहनामिली। 
महापौर सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा , केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री बी एल संतोष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा केंट सरकार की शहरी विकास की नीतियों और कार्यशेली से अवगत कराया  गया। यह महत्वपूर्ण  मार्गदर्शन सागर शहर के सम्पूर्ण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

इस मौके पर  डा सुशील तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय  महापौर सम्मेलन  में मार्गदर्शन देने पधारे सम्मानीय लोगो से सागर शहर के विकास संबंधी योजनाओ पर  व्यक्तिगत मिलकर विचार विमर्श किया है। आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने नगर निगम कार्ययोजना बनाकर कार्य करेगा। इसके साथ ही कुछ नए विकासपरक प्रस्तावों पर चर्चा की है। इस मौके पर रिशाँक तिवारी ,रविशंकर वार्ड पार्षद  सूरज घोसी , भानु सिंह राजपूत ,टिंकल सैनी, राहुल राजपूत , शुभम नामदेव , प्रज्वल भारद्वाज , टिंकू साहू , सपन ताम्रकार , साकेत शर्मा , शिवम यादव , सुजीत ठाकुर , अमित साहू , प्रशांत साहू , हनी ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive