एनसीसी कैडेट्स ने किया डा गौर विवि का नाम रोशन
सागर। ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप(T S C ) 2022 जिसका आयोजन 13 सितम्बर से 25 सितम्बर 2022 तक डी. जी. एन. सी. सी. दिल्ली में हुआ। इस कैम्प में भारत के सभी 17 डायरेक्टोरेट ( प्रत्येक से 88 कैडेट्स) ने विभिन्न कंपटीशन्स में भाग लिया। इस आयोजन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की मैप रीडिंग टीम ने ऑल इण्डिया थल सैनिक कैंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सबसे महत्वपूर्ण और गर्व की बात यह है कि ,मैप रीडिंग टीम में कुल 9 सदस्यों में से 8 कैडेट्स डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और 3- एमपी सिग्नल कंपनी सागर के कैडेट्स हैं। मैप रीडिंग टीम के कैडेट्स अक्षत जैन, अभिषेक सोनी , आयुष्मान सिंह , मृत्युंजय सिंह , शिवांशु चौबे, हर्ष सोलंकी, रवि लोधी तथा नरेंद्र कुर्मी ने बहुत बढिया प्रदर्शन कर यह उपलब्धि पायी हैं ! इन्हें एन. सी. सी. के डायरेक्टर जनरल ,लैफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह जी , एवीएसएम वीएसएम के द्वारा द्वारा ब्रॉन्ज मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कैंप में गये सदस्यों की इस उपलब्धि पर उनके मित्रों और सहयोगियों ने बधाईयाँ दीं हैं! गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo विवेक तिवारी ने कहा कि सागर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को फोरम विशेष रूप से सम्मानित करेगा !
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें