नगर निगम सागर की चार मेयर इन कॉन्सिल घोषित की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

नगर निगम सागर की चार मेयर इन कॉन्सिल घोषित की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने


सागर।  नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम सागर की मेयर इन कॉन्सिल की चार समितियों के प्रभारी सदस्यो की घोषणा कर दी है।  निगम सागर की पूर्व में समितियों को घोषित कर दिया गया था। आज बाकी चार एमआईसी को घोषित किया गया। 
 महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी द्वारा 12 अगस्त 2022 को मेयर-इन-काउंसिल का गठन किया गया था जिसमें 6 सदस्यों को मेयर-इन-काउंसिल में स्थान दिया गया था और षेश 4 रिक्त स्थानों पर नये सदस्यों को षमिल कर लिया गया है और उन्हें विभाग भी आवंटित कर दिये गये है। इस प्रकार 10 सदस्यीय मेयर-इन-काउंसिल में सभी स्थान पूरे हो चुके है।
 आज षेश रिक्त 4 स्थानों पर जिन सदस्यों को मौका दिया गया है उनमें सर्वश्री श्रीमति संगीता शैलेश जैन जलकार्य तथा सीवरेज विभाग, मेघा दुबे वित्त एवं लेखा विभाग, श्रीमति आषारानी नंदन जैन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, श्री षैलेश केषरवानी स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग शमिल है।


सूची इस प्रकार है: 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive