अग्रसेन जयंती महोत्सव: आरती पूजन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ

अग्रसेन जयंती महोत्सव: आरती पूजन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ 


सागर :- महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जयंती महोत्सव संपन्न हुआ | महोत्सव के अंतिम दिन अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष श्री ओपी अग्रवाल रवि अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल रंजन अग्रवाल सुधीर अग्रवाल आलोक अग्रवाल किशन अग्रवाल श्रीमती शरद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन किया एवं सभी समाज जनो ने माल्यार्पण एवं आरती पूजन किया |
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रोफेसर ओपी अग्रवाल ने सभी को अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा की बधाई देते हुए हमेशा ऐसे ही एकजुटता का परिचय देने की बात कही, महिला मंडल की वरिष्ठ मार्गदर्शक श्रीमती शशिकांत अग्रवाल ने अग्रवाल समाज का मांगलिक भवन बनाने एवं सागर में परिचय सम्मेलन आयोजित करने की बात रखी गोपाल दास जी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल ने ऐसे ही समाज केके अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया,धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने नगर में निकाली गई समाज की भव्य शोभायात्रा पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए शोभा यात्रा के लिए धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से एक लाख रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की, समाज के वरिष्ठ रज्जन अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल ने शोभा यात्रा की सफल आयोजन का श्रेय समाज के महिला मंडल एवं युवा मंच को देते हुए सफल आयोजन की बधाई दी,।


अग्रवाल समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सुश्री आयुषी अग्रवाल को वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल, मध्य प्रदेश स्टेट क्रूडो चैंपियनशिप में समर्थ अग्रवाल को सिल्वर मेडल, पत्रकारिता के क्षेत्र में कोरोना काल मे अच्छी रिपोर्टिग पर उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु पत्रकार शैलेश अग्रवाल, राजनीतिक क्षेत्र में सबसे कम उम्र के युवा मोर्चा अध्यक्ष के नाते प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य करने पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष यश अग्रवाल एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संग्रहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंजी.नितिन अग्रवाल एवं इंजी.दीपक अग्रवाल को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया |

शोभायात्रा में विशेष सहयोग के लिए गोपालदास अग्रवाल बधर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल जी का विशेष सम्मान किया गया | साथ ही सीबीएससी बोर्ड एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने पर वाले समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मोहन अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव में ड्राइंग कंपटीशन, भजन प्रतियोगिता, एकल डांस प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए मेकअप प्रतियोगिता, साड़ी मैचिंग रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें समाज के महिलाओं एवं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री अजहार अहमद, अंकिता वर्मा, कंचन केसरवानी, ज्योति दीक्षित, लोकनाथ मिश्रा, सुष्मिता ठाकुर, गीता पटेल, काजल पटेल नीना गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया | प्रतियोगिता में  निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतियोगियों के साथ साथ सभी को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए थे |  अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष निकेश गुप्ता एवं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष परितोष चिंटू कटारे का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
जयंती महोत्सव मे श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा संग्रहित किए लगभग दस हजार सिक्के एवं नोटों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही |
अंत मे जयंती महोत्सव मे सांस्कृतिक आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,उपाध्यक्ष आंकाक्षा अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,मोना अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,रिया अग्रवाल तथा युवा मंच के संयोजक विवेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,शरद पोद्दार,हिमांशु अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अभिषेक अप्पू अग्रवाल,विकास अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,हेमन्त पोद्दार,पर्व अग्रवाल,विशाल अग्रवाल सुमित अग्रवाल राजेश अग्रवाल का सामाजिक अभिनंदन किया गया | 
कार्यक्रम का संचालन मोहन अग्रवाल एवं अंकिता अग्रवाल ने किया एवं जयंती महोत्सव के अंत मे सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया |
जयंती महोत्सव मे जगदीश प्रसाद अग्रवाल,लखनलाल अग्रवाल,रमेश चंद अग्रवाल,करोड़ीलाल अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,राज किशोर अग्रवाल,शरद पप्पू अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,सचिन मित्तल,सौरभ अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें