Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समर्थन मूल्य पर मूंग फसल खरीदी हेतु तीन दिन पोर्टल खोलने के निर्देश जारी◾ मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों के बाद सागर व भोपाल जिलों में तीन दिन के लिए खुलेगा पोर्टल


समर्थन मूल्य पर मूंग फसल खरीदी हेतु तीन दिन पोर्टल खोलने के निर्देश जारी

◾ मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों के बाद सागर व भोपाल जिलों में तीन दिन के लिए खुलेगा पोर्टल


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों के बाद किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने  सागर एवं भोपाल जिलों में समर्थन मूल्य क्रय पोर्टल को ग्रीष्म कालीन मूंग के सत्यापन की निर्धारित तिथि में सत्यापन कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में सत्यापन हेतु 3 दिनों के लिए पोर्टल खोलने के निर्देश दिए हैं।
 संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मप्र द्वारा राज्य सूचना केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अब्राहम वर्गीस को भेजे गये पत्र में पोर्टल खोलने जाने के लिए निर्देश के साथ कहा गया है कि जिला सागर एवं भोपाल में मूंग फसल के पंजीकृत कृषक एवं रकबा सत्यापन हेतु तीन दिवस पोर्टल खोला जाए। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्णय के लिए मप्र शासन द्वारा अनुमति दी गई है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive