Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस नेता प्रभुदयाल बिल्थरिया और.श्रीमति दमयंती देवी रोहण को सेवादल ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता प्रभुदयाल बिल्थरिया और.श्रीमति दमयंती देवी रोहण को सेवादल ने दी श्रद्धांजलि 


सागर  : नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व.श्री प्रभूदयाल बिल्थरिया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व.श्रीमति दमयंती देवी रोहण जी के निधन पश्चात शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके उनके कांग्रेस में दिये योगदान को स्मरण किया। दोनों दिवंगतों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके दो मिनिट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महेश जाटव,संजय ब्रजपुरिया (देवरी), नितिन पचौरी,कपिल पचौरी,मनोज बह्मपुरिया,लल्ला यादव, अंकुर यादव,राजेश जैन,रवि जैन, अन्नू घोषी,पवन घोषी,पप्पू सेन आदि उपस्थित रहे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com