Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए



छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए

सागर,। छावनी अधिनियम 2006 की धारा 39 के अन्तर्गत परिषद् की साधारण सभा की बैठक छावनी परिषद् के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें अनेक जनहितेषी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय पारित किए गए।

बैठक में 29 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण पारित किए गए जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छावनी परिषद् के कर्मचारियों को 31 से 34 प्रतिशत तक मंहगाई भत्ता, एक शिक्षक को प्राचार्य तथा तीन को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया। कर्मचारियों का वेतनमान (समयमान वेतनमान ) 10, 20 एवं 30 साल सेवा तथा 06 वर्ष पूर्ण करने पर वेतन वृद्धि लागू की गई। वर्ष 2022-23 की विभिन्न निविदाएं जैसे टी.सी. कार्य के अन्तर्गत नालियों पर कबर, पुलिया मरम्मत, सी.सी. रोड मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत, सड़क एवं डामरीकरण, विविध प्रकार (Micellaneous), डब्ल्यू. बी. एम. इलेक्ट्रिकल, वाटर सप्लाई के टेण्डरों को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की। सफाई व्यवस्था हेतु टीकनाशक एवं खरपतवार नियंत्रक दवाई एवं सातों वार्डो में आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटों की खरीदी की मंजरी प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में छावनी परिषद् के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सांई प्रसाद सिस्टला, सीईओ श्रीमती श्रेया जैन तथा बोर्ड के नामित सदस्य  प्रभुदयाल पटैल उपस्थित थे। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive