आज़ादी का रंग महोत्सव मध्यप्रदेश नाट्य महोत्सव का शुभारंभ
◾ पहले दिन नाटक ' समुंद्रर का किनारा 'की प्रस्तुति
सागर ।स्थानीय रविंद्र भवन में लोक संस्कृति कला समिति सागर द्वारा आयोजित दो दिवसीय आजादी के रंग महोत्सव मध्य प्रदेश नाट्य महोत्सव का 14 सितंबर की शाम भव्य शुभारंभ किया गया संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 2 दिन में दो नाटकों का प्रस्तुतीकरण होना है
पहले दिन रंगाभ्यास रंगशाला नई दिल्ली NSD की टीम द्वारा नाटक समुद्र का किनारा प्रस्तुत किया गया है इसके लेखक आंतोव चेखव और निर्देशन किया सुशील कांत मिश्रा ने|
पहले दिन रंगाभ्यास रंगशाला नई दिल्ली NSD की टीम द्वारा नाटक समुद्र का किनारा प्रस्तुत किया गया है इसके लेखक आंतोव चेखव और निर्देशन किया सुशील कांत मिश्रा ने|
कहानी एक बैंक मैनेजर एक अकेली औरत और पानी में डूबने का करतब दिखाने वाले एक कलाकार के ईद गिर्द घूमती है एक औरत को अकेले जिंदगी जीने और पुरुषार्थ वादी मानसिकता के बीच उसकी वेदना साथ ही एक कलाकार के मनोरंजन के पीछे असल जिंदगी की वेदना इस नाटक में उकेरी गई है नाटक के बीच बीच में हास्य व्यंग के संवादों ने दर्शकों को हंसाया भी नाटक में अविनाश तिवारी
अनूप गुसाई नरेश कुमार मनीषा और सावित्री एस मिश्रा ने बेहतरीन अभिनय किया मंच के सहयोगी अभिजीत सोलंकी श्याम साहनी विशाला मोहाली एवं शुभम पूर्ति आदि शामिल रहे।
नाटक के पूर्व मुख्य अतिथि पद्मश्री रामसहाय पांण्डे नाट्य निर्देशक सुशील कांत मिश्रा डॉ अतुल श्रीवास्तव डॉ राकेश सोनी आयोजक संस्था में सपना श्रीवास्तव महेंद्र मयंक तिवारी विनीता आदि ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात साल श्रीफल से अतिथियों का स्वागत किया गया मंच संचालन सतीश साहू ने किया अगले दिन अर्थात 15 सितंबर को इस समारोह में शाम 7:00 बजे से स्थानीय अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक तुम कितनी खूबसूरत हो की प्रस्तुति दी जाएगी जिसका निर्देशन जगदीश शर्मा का होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें