तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की

तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य
◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की


सागर। 28 सितंबर 2022। सभी साइट इंजीनियर्स परियोजना कार्यों की प्राथमिकता अनुसार टूर डायरी बनाएं व अपनी-अपनी साइटों का सतत निरीक्षण करें। परियोजना स्थल पर आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के साथ ही निर्माण एजेंसी ने तेज गति से निर्माण कार्यों को कराते हुए निर्धारित समयावधि में परियोजना कार्यों को पूर्ण कराएं। उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी सीईओ का अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रथम समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की विभिन्न प्रगतिरत परियोजनाओं के बिंदुवार प्रजेंटेशन देखे और कहा कि लाखा बंजारा झील, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ जैसी परियोजनाओं का कार्य समयसीमा में पूरा कराने के लिए संबंधित इंजीनियर्स प्रतिदिनवार कार्यों की सूची तैयार करें और मॉनिटरिंग कर युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही सूची अनुसार प्रतिदिन किए गए कार्यों की शाम को समीक्षा करें। आज का कार्य कल पर न टालें तभी सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एनर्जी इफिसिएंट स्ट्रीट लाइट, विभिन्न वार्डों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, पार्क एंड प्ले एरिया निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मेकेनिकल कॉम्प्लेक्स, पेरीफेरी बस टर्मिनल, सिटी स्टेडियम, खेल परिसर, संजय ड्राइव सड़क, कनेरादेव फीडर कैनाल, जिला हॉस्पिटल रेट्रोफिटिंग, फायर स्टेशन बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस डेवलपमेंट एवं इनक्यूबेशन बिल्डिंग का निर्माण आदि प्रगतिरत परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की व प्राथमिकता अनुसार सभी निर्माणकार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रशासनिक अधिकारी श्री केपी श्रीवास्तव, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, ईई श्री अभिषेक राजपूत सहित स्मार्ट सिटी और पीएमसी के सभी इंजीनियर्स व एक्सपर्टस आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें