Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव संपन्न , ताराचंद साहू बने अध्यक्ष


मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव संपन्न , ताराचंद साहू बने अध्यक्ष


सागर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव सागर के होटल पैराडाइज में संपन्न हुए जिसमें 2 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था दोनों के नामांकन स्वीकार किए गए चुनाव प्रक्रिया 11:30 से शुरू हुई जो 5:00 बजे तक चली चुनाव में जिसमें 617 मत पड़े 1 मत निरस्त किया गया ।इस चुनाव में मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू जी को 421 मत एवं श्रीमती भावना साहू को 175 मत प्राप्त हुए चुनाव अधिकारी रमेश के साहू एडवोकेट ने चुनाव की घोषणा की एवं ताराचंद साहू जी को 225 वोटों से विजय घोषित किया गया।


 कार्यक्रम का आयोजन सागर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सागर ट्रस्ट कमेटी एवं जिला साहू समाज एवं साहू समाज के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश साहू इंजीनियर द्वारा आयोजित किया गया प्रदेश से पधारे समस्त बंधुओं का सागर जिला साहू समाज महिला मंडल युवा मंडल ट्रस्ट कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।सभी सो जाती बंधुओं ने सागर साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया ।



आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गिरधारी लाल साहू संरक्षक श्री महेश साहू श्री कमलेश साहू श्री कमलेश साहू गढ़ाकोटा जिला अध्यक्ष विजय साहू ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू बालाजी उपाध्यक्ष राजू बाबा जी नगर साहू समाज अध्यक्ष ओंकार साहू जी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि साहू श्र उपाध्यक्ष श्री बलराम साहू शैलेंद्र साहू मध्य प्रदेश साहू समाज पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री घासी राम साहू शैलेंद्र साहू गुजराती बाजार शैलेंद्र साहू वेल्डिंग संजय साहू श्री हर लाल साहू मकरोनिया श्री महेंद्र साहू मकरोनिया श्री विजय साहू मकरोनिया और पार्षद अशोक साहू चकिया युवा मंडल अध्यक्ष संदीप साहू नगर युवा मंडल अध्यक्ष सागर साहू एवं समस्त साहू समाज सागर के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया


--
Govind Sirvya

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive