कामयाब होना भाग्य है,शिक्षक होना सौभाग्य है: सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे
सागर।शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि उन्होंने संसार के सामने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म व दर्शन की व्याख्या कर देश के गौरव में वृद्घि की और अपना जीवन देशसेवा में समर्पित किया,कटारे ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुये यह भी कहा कि कामयाब होना भाग्य है पर शिक्षक होना सौभाग्य की बात होती है।
ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ने कहा कि हमें सफलता का रास्ता दिखाने वाले सभी शिक्षकों को नमन करते हैं,और उस महापुरुष की महानता को शत् शत् नमन करते है जिन्होने अपना जन्मदिन ही शिक्षकों को समर्पित कर दिया। सेवादल परिवार ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर लल्ला यादव, कीर्ति राजपूत,डा.के डी शुक्ला,रवि जैन,अन्नू घोषी,राहुल सेन,राहुल ताम्रकार,मोंटी सेन,फहीम अंसारी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें